SWAYAM सेल्फ स्टडी कोर्स
आरपीवाई बीएड कॉलेज में ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कोर्स पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोडरमा में गुरुवार को महाविद्यालय के आइक्यूएसी के तत्वावधान में सहायक प्राध्यापक विनोद यादव के नेतृत्व में "ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कोर्स" पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि, ऑनलाइन सेल्फ स्टडी कोर्स के अंतर्गत स्वयं (SWAYAM) पोर्टल में आप सभी प्रशिक्षु ऑनलाइन बिना कोई शुल्क दिए अपने इच्छुक कोर्स को पूरा करके प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हमारा महाविद्यालय स्वयं (SWAYAM) में लोकल चैप्टर के लिए रजिस्टर्ड है। आप प्रशिक्षु महाविद्यालय का नाम लोकल चैप्टर के रूप में चुनकर किसी भी कोर्स के लिए एनरोल हो सकते हैं।
वहीं समन्वयक विनोद यादव ने स्वयं पोर्टल के बारे में पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया। उन्होंने स्वयं पोर्टल पर शामिल संस्थानों, विभिन्न कोर्स, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चयनित कोर्स में नामित होने, स्वमूल्यांकन, प्रमाण-पत्र आदि से संबंधित सभी बातों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षुओं को बताए।
मौके पर सहायक प्राध्यापकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण व सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुगण शामिल थे।